Kartik Aaryan को देख बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाले बैरिकेड; बाल-बाल बचे एक्टर
Kartik Aaryan Accident: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 का आयोजन गुजरात के गांधी नगर में हो रहा है. ऐसे में कार्तिक आर्यन जब वहां पहुंचे तो फैंस की भंयकर भीड़ ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद जब एक्टर फैंस से हाथ मिलाने पहुंचे तो बैरिकेड ही गिर गया और फैंस नीचे गिर पड़े. तुरंत कार्तिक आर्यन वहां से हटे वरना वो बैरिकेड के नीचे दब सकते थे. जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचा ली. वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.