कार्तिक की फैन के लिए दोस्त एक्टर का कट-आउट लेकर पहुंचा एयरपोर्ट, कार्तिक आर्यन बोले-`मुझे ही बुला लिया होता`
Nov 27, 2022, 16:36 PM IST
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं. बीते कुछ महीनों से उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फैन जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं तभी उनका दोस्त एक्टर के कट-आउट से स्वागत करता है. जिसे देख कार्तिक बोलते है की 'मुझे ही बुला लिया होता, कट-आउट की क्या जरुरत थी'.