फिर दुल्हन के लिबास में दिखीं कैटरीना कैफ, लेकिन ये साथ में कौन शख्स है?
Oct 28, 2023, 11:42 AM IST
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ का नाम देश की सबसे खूबसरत एक्ट्रेस में लिया जाता है. अपनी एक्टिंग की बदौलत कैटरीना कैफ ने खूब नाम कमाया है. आपको कैटरीना की शादी तो याद ही होगी. इस दौरान कैटरीना ने खूबसूरत लाल जोड़ा पहना हुआ था और इस जोड़े में वो विक्की कौशल के साथ अप्सरा सी लग रहीं थीं. एकबार फिर कैटरीना ने लाल रंग की दुल्हन साड़ी पहने हुए एंट्री ली, तो सबकी आंखें उन पर टिकी रह गई, लेकिन कई लोग पूछ रहे हैं कि उनके साथ में ये कौन शख्स है? क्या आपको पता इनका नाम?