Katrina Kaif ने न्यू साड़ी लुक दिखा सबको बनाया फैन, झटकते बालों पर ही अटका रह गया लड़कों का दिल
बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसस में से एक कटरीना कैफ(Katrina Kaif) ने अपने नए वीडियो से फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने डीपनेक ब्लाउज(Katrina Kaif New Saree Look) के साथ साड़ी में ऐसी अदाएं दिखाईं कि लोगों की नजरें टिकी ही रह गईं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस खूबसूरत लुक(Katrina Kaif Latest Video) की तारीफ भी कर रहे हैं. देखें वीडियो.