येलो ब्लेजर में ग्लोइंग स्कीन और बलखाते हुए Katrina Kaif ने मारी एंट्री, अदाओं से नजरें नहीं हटा पाए फैंस
Katrina Kaif video: कैटरीना कैफ हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं जिसमें कैटरीना ने येलो ब्लेजर और ग्लोइंग स्किन के साथ एंट्री मारी. कैटरीना कैफ का सिंपल और क्लासी अंदाज देख लोगों ने कमेंट्स में जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- विक्की भाई की लौटरी लग गई. देखें वीडियो...........................................