कैजुअल लुक में पति Vicky Kaushal संग नजर आईं Katrina Kaif, कैमरे को देखते ही शरमाईं तो दिल हार बैठे फैंस
Katrina Kaif Video: कैटरीना कैफ आजकल मीडिया की नजरों से काफी बच रही हैं. ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह भी खूब फैली थी. लेकिन, अफवाह अफवाह ही निकली. अब कैटरीना पति विक्की कौशल संग कैजुअल लुक में दिखाई दीं. कैटरीने ने नॉर्मल हुड्डी और जींस पहनीं वहीं विक्की में डैशिंग लगे. कैमरा देखते ही कैटरीना कैफ काफी शर्माने लगीं. देखिए उनका बल्श करते हुए वीडियो....