काला चश्मा और ओवरसाइज्ड जैकेट पहन Katrina Kaif ने दिखाईं दिलकश अदाएं, सादगी पर फैंस हुए लट्टू
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की खूबसूरत बीवी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एय़रपोर्ट पर जबरदस्त अंदाज देखने को मिलता है. इसपर कैटरीना काला चश्मा पहन ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुईं. कैटरीना कैफ का ये अंदाज देख फैंस सादगी पर फिदा हो गए. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.............................................................