Anant-Radhika के प्री-वेडिंग में Katy Perry ने बिखेरा जलवा, चार्ज किए करोड़ों; VIDEO
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant) के दूसरे प्री वेडिंग में कैटी पैरी (Katy Perry) ने जलवे बिखेरे हैं. इटली के फ्रांस में क्रूज पर हुए इस सेलिब्रेशन में लगभग 800 से ज्यादा हस्तियां शामिल हुईं. मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो कैटी पैरी ने 45 करोड़ लिए हैं. फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए. देखिए वीडियो.