Paris Fashion Week में अमेरिकन सिंगर Katy Perry का जलवा, 600 फीट ड्रेस पर लिख डाला पूरा गाना; शॉक्ड
पैरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पेरी (Katy Perry) का अलग जलवा देखने को मिला. सिंगर का नया गाना वूमन वर्ल्ड 11 जुलाई को लॉन्च हो रहा है. कैटी ने अपने इस गाने के सारे लिरिक्स 200 यार्ड ड्रेस यानी की लगभग 600 फीट की ड्रेस पर लिख दिए और पैरिस फैशन वीक में पहनकर पहुंच गईं. जिसे देख पूरी दुनिया चौंक गई कि गाने के लिरिक्स वो भी पूरी ड्रेस पर. खैर, अमेरिकन सिंगर का ये जलवा बरकरार है और न्यूज सेंसेशन बना हुआ है.