Khakee में कैसे चला Nikita Dutta-Karan Tacker की केमिस्ट्री का जादू! BTS वीडियो ने जीता फैन्स का दिल
Dec 01, 2022, 11:30 AM IST
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में नई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' रिलीज हुई है. इस फिल्म में निकिता दत्ता(Nikita Dutta) सुपरकॉप की पत्नी का रोल अदा कर रहीं हैं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर BTS वीडियो शेयर कर फिल्म में करण टैकर(Karan Tacker) के साथ अपनी केमिस्ट्री साझा की हैं. देखें रोमांटिक वीडियो