Kiara Advani ने छोटी सी बच्ची के साथ किया दिल छूने वाला काम, लोगों ने कहा- स्टार हो तो ऐसी
कियारा आडवाणी को हाल ही में काफी सिंपल लुक में स्पॉट किया गया. नेचुरल लुक में भी हसीना कातिल लग रही हैं. इसके साथ ही कियारा ने वहां पर छोटी सी बच्ची के साथ इतना प्यारा जेस्चर दिखाया कि लोग इंप्रेस हो गए.देखें वीडियो...