Kiara Advani के बालों को क्या हुआ ? एक्ट्रेस का ऐसा स्टाइल देख फैंस को लगा झटका; वायरल हुआ VIDEO
Kiara Advani Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा की बीवी कियारा आडवानी का एयरपोर्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है. कियारा आडवानी ने स्टाइलिश को-अर्ड सेट में कर्ली बालों के साथ एंट्री मारी. कियारा आडवानी का कर्ली हेयरस्टाइल फैंस को पसंद नहीं आया. जिसके बाद लोगों ने उनसे कहा कि आपको क्या हो गया. देखें वीडियो......................................