इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ Kiara Advani की हमशक्ल का वीडियो, लोग बोले- इसने बस छोले भटूरे खाए हैं
Kiara Advani Doppelganger: अकसर एक्ट्रेसेस के हमशक्ल लोगों के कई वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे. बहुत से लोग एकदम हुबहू उन्हीं के जैसे लगते हैं. अब कियारा आडवानी की हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. ये लड़की का कियारा से थोड़ी ज्यादा हेल्दी है लेकिन नैन-नक्श सब कियारा जैसे हैं. ये वीडियो देख लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए. एक यूजर ने लिखा- सेम टू सेम है बस इसने छोटे भटूरे खा लिए है.