स्टेज पर Kiara Advani की चप्पल खोई तो Kartik Aryan ने ढूंढ निकाल पहनाई, फिर क्या जैंटलमैन की हुई जमकर तारीफ
कियारा आडवानी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म सत्यप्रेम की कत्था 29 जून को रीलीज हो रही है. कियारा की स्टेज पर सैंडल गुम हो जाती है तो कार्तिन उन्हें ढूंढ कर देते हैं और पहनाते हैं. वीडियो देख आप भी हो जाएंगे एक्टर के फैन.