आंखों पर चश्मा और लहराते बाल...Deepika Padukone के एयरपोर्ट लुक को टक्कर देते दिखीं Kiara Advani
Kiara Advani: कियारा आडवानी वैसे तो पब्लिक अपीयरेंस में कम ही दिखाई देती हैं. लेकिन जब भी दिखती हैं उनका स्टाइल फैंस का दिल लूट लेता है. अब एयरपोर्ट पर कियारा आडवानी को स्पॉट किया गया. जहां कियारा ने खुले बाल और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाकर ऐसी एंट्री मारी की सभी के कैमरे उनपर ही रुक गए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.