तू मर्द नहीं माथे के दर्द होवे राजाजी....Kili Paul ने भोजपुरी गाने पर डांस से फैंस को किया हैरान, लोग बोले- ये तंजानिया का छपरी है....
Kili Paul Bhojpuri Dance: तंजानिया के कंटेंट किएटर ने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी रील शेयर की है. किली पोल ने भोजपुरी गाने 'तू मर्द नहीं माथा का दर्द होवे राजाजी' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो वायरल हो गया. लेकिन कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए कि ये तंजानिया का छपरी है. वहीं कुछ लोगों ने किली का जबरदस्त सपोर्ट भी किया. देखें वीडियो.......................................................