सपना चौधरी ने भीड़ में खड़े लड़के की तरफ कर दिया ऐसा इशारा, देख आ गया भूचाल; मारी ताऊओं ने खूब सीटियां
सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखने वालों ने जमकर मारी सीटी पे सीटी. फिर क्या ताबड़तोड़ डांस करते करते सपना ने भीड़ में खड़े लड़के की तरफ ऐसा इशारा किया कि देख बहक गए बूढ़े-नौजवान. ताऊओं ने भी जवानी का जोश दिखाते हुए मारी खूब सीटियां.