फन फैलाकर घर के गेट पर लटक गया King Cobra, सबको दूर भगाने के लिए फिर नाग ने कर ऐसी डाली नौटंकी; लोग बोले- चालाक सांप
किंग कोबरा के खतरनाक वीडियो तो रोज देखते होंगे. लेकिन इससे खतरनाक नहीं देखा होगा. जब घर के दरवाजे पर ही आकर सांप लटक जाए तो क्या करेंगे भैया??? देखिए जरा वायरल वीडियो में नाग ने गेट पर ऐसा डेरा डाला कि सब बीन बजाते रह गए लेकिन कोई हटा न सका.