Maidan पर शानदार बल्ला घुमाने के अलावा, DJ फ्लोर भंगड़ा भी गजब का करते हैं King Kohli
Nov 05, 2023, 08:36 AM IST
सबके दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली (King Kohli) का आज जन्मदिन है, ऐसे में इनके पुराने वीडियोज इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में विराट कोहली को विदेशियों संग डांस करते देखा जा सकता है. ये कोई ऐसा साधारण सा डांस नहीं बल्की ये भंगड़े वाला डांस है. आप भी देखें विराट कोहली का नया डांस वीडियो...