कब तक किसी को माफ करें ? प्रेमानंद जी महाराज से जानें क्षमा की हद और सीमा
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई बार हम किसी को बार-बार माफी देते हुए थक जाते हैं और वही पीड़ा बार-बार सहते रहते हैं. लेकिन ऐसा करने से क्या होगा ? क्या आप जानते हैं क्षमा देने की हद और सीमा ? नहीं न ? तो चलिए महाराज जी की ये बात सुन लीजिए. देखें वीडियो..................................................