सिर्फ टॉवल पहन इंडिया गेट पर रील बनाते दिखी लड़की, भड़क उठे लोग; बोले- अरेस्ट करके जेल में डालो इसको....
Kolkata Girl Dance in Towel: कोलकाता की एक मॉडल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की टॉवल लपेट कर इंडिया गेट के सामने रील शूट कर रही है. लड़की का ये वीडियो देख लोग भड़क गए और जमकर कमेंट्स सेक्शन में लताड़ा. एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को कम से कम 3 साल के लिए जेल में डालो. इस तरह के कंटेंट पर आपकी क्या राय है. देखें वीडियो...................................................................