`गर्ल्स विल बी गर्ल्स` स्क्रीनिंग के बाद फूट-फूटकर थिएटर में रोईं Konkona Sen और Dia Mirza, चुप करवाते दिखीं Richa Chadha
गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will be Girls) की स्पेशन स्क्रीनिंग में कोनकोना सेन (Konkona Sen) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) फूट-फूटकर रोने लगीं. इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) हैं और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अली फजल हैं (Ali Fazal). मुंबई में स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. जिसे देखकर एक्ट्रेसेस रोने लगीं. वहीं ऋचा और अली उन्हें चुप करवाते दिखे. देखिए वीडियो........................................................................