Malaika-Nora के डांस पर भारी पड़ गया Karisma-Madhuri का ये डांस कॉम्पिटिशन, पुराने वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के डांस का कॉम्पिटिशन बेहद ही पुराना है. डोला रे डोला रे पर ऐश्वर्या राय और माधुरी का डांस तो याद ही होगा. लेकिन क्या मलाइका अरोड़ा के शो वाला नोरा-मलाइका का डांस याद है. जी हां..सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा गया जिसमें आपको किन एक्ट्रेस का डांस कॉम्पिटिशन अच्छा लगता है वो बताना था तो लोगों ने करिश्मा और माधुरी के डांस का वीडियो जमकर शेयर किया. इसलिए हम भी आपके लिए वैसा ही डांस लेकर आए हैं.