Black Outfit में Kriti Kharbanda ने ढाया कहर, कैमरे के सामने दिए पोज, VIDEO देख नजरें नहीं हटा पाए फैंस
Kriti Kharbanda : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा Kriti Kharbanda को स्पॉट किया गया है. इस दौरान कृति खरबंदा ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी. जो फैंस को पहली ही नजर में दिवाना बना गई. Kriti Kharbanda काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. वहीं, पैपराजी ने कृति खरबंदा के बालों की भी तारीफ की है. कहा जाता है, कि कृति खरबंदा पैपराजी की भी फेवरेट हैं, वह जहां जाती हैं कैमरे उन्हें क्लिक करने को बेताब हो जाते हैं.