Kriti Sanon की ब्लैक हुडी ने खींचा सबका ध्यान, देखने वाले बस देखते ही रह गए
एक्ट्रेस कृति सेनन (Kirti Sanon) की एक्टिंग और कमाल के फैशन सेंस को हर कोई पसंद करता है. हसीना कभी हॉट तो कभी कूल लुक में देखी जाती हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बैगी पैंट और लूज हुडी आंखों पर काला चश्मा लगाकर एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिखी. दिलचस्प बात ये है कि सभी की निगाहें कृति की हुडी पर गई. उन्होंने Marilyn Monroe की तस्वीर वाली हुडी में नजर आई. देखें वीडियो...