अरे रुको, क्यों...? Kriti Sanon ने फैन को सेल्फी देने के लिए जीता सबका दिल, बॉडीगार्ड को ही लगा दी डांट
Kriti Sanon Fan: सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक काइंड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक फैन कृति के साथ सेल्फी लेने के लिए आया तो बॉडीगार्ड उसे पीछे हटाने लगे तभी कृति ने कहा कि अरे रुको क्यों ? और बस फिर फैन का फोन लिया कैमरा निकाला और सेल्फी दे दी. कृति का ये अंदाज देखकर हर कोई उनका फैन हो गया. हर किसी का कृति ने दिल जीत लिया. जिसके बाद लोगों ने जमकर तारीफ भी की.