हद से ज्यादा छोटी ड्रेस पहन Kriti Sanon ने ढाया कहर, बोल्डनेस देख आहें भरने लगे फैंस
मिमि की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपना फिगर दिखाने के लिए लाल ड्रेस पहन ऐसा कहर ढाया है कि देखने वाले उनके पीछे लट्टू हो गए. कृति सेनन टाइट आउटफिट में बला कि खूबसूरत लग रही हैं. कृति का ये अंदाज आपको जान्हवी कपूर और नोरा फतेही भूला देगा. सोशल मीडिया पर कृति के लुक की जमकर तारीफ हो रही है अगर आपने नहीं देखा तो अब देख लो.