एक के बाद एक काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है फिल्म Shehzada एक्ट्रेस Kriti Sanon, देखें लेटेस्ट लुक
Jan 25, 2023, 21:06 PM IST
कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कृति सेनन(Kriti Sanon) शहजादा फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. इस दौरान दोनों फिल्म प्रमोट करने कपिल शर्मा शो(Kapil Sharma Show) में पहुंचे. लेटेस्ट वीडियो में कृति काफी बोल्ड और हाॅट नजर आ रही है.