लड्डू पीला कलर सूट पहन एयरपोर्ट पहुंचीं Kriti Sanon, खूबसूरती देख लग जाएगी रिश्तों की लाइन
Kriti Sanon Airport Look: कृति सेनन का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लड्डू पीला कलर सूट पहनकर कृति सेनन ने इतनी बला की खूबसूरत लगीं कि देखकर रिश्तों की लाइन लग जाएगी. कृति सेनन का ये अंदाज तेजी से फैंस के बीच आग की तरह फैल रहा है. आप भी किसी भी फंक्शन में ये लुक कैरी कर सकते हैं.