एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट और आंखों पर चश्मा लगा Kriti Sanon ने दिखाया टशन, क्यूट स्टाइल पर फैंस हुए फिदा
Kriti Sanon Viral Video: कृति सेनन का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट और शॉर्ट्स पहन कृति ने बेहद ही कूल एंट्री मारी. कृति सेनन का ये अंदाज आपको भी खूब पसंद आएगा. इस कूल स्टाइल को आप मूवी या शॉपिंग डेट के लिए कैरी कर सकते हैं. देखें वीडियो.................................................................