71 मिस वर्ल्ड इवेंट में Kriti Sanon ने बिखेरा जलवा, ऑल ग्रीन आउटफिट में लगी बेमिसाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन मिस वर्ल्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले पहुंची. हसीना इस इवेंट को जज करने वाली है. भारत 28 साल बाद मिस वर्ल्ड की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस अपने ग्लैम अंदाज में जैसे ही इवेंट पर पहुंची सबी निगाहे थम गई. ऑफ शोल्डर गाउन और बन में हसीना बला की खूबसूरत दिखाई दी. देखें उनका स्टाइलिश लुक. देखें वीडियो...