कोकिल कंठील अप्सरा बन लग्जरी गाड़ी से उतरीं Kriti Sanon, मुड़-मुड़कर दिए कैमरे को पोज
Kriti Sanon Video: कृति सेनन ट्रेडिशनल में बला की खूबसूरत लगती हैं. अब एयरपोर्ट पर व्हाइट सूट पहन कृति सेनन ने एंट्री मारी तो उनके फैंस देखते रह गए. अब कृति सेनन का ये अंदाज देख फैंस ने कमेंट्स में लिखा कोकिल कंठील अप्सरा. कृति ने कैमरे को मुड़ मुड़कर पोज दिए तो दिल हार बैठे फैंस.