Kriti Sanon ने पहन लिया इतना दिलकश आउटफिट, देख फैंस हुए बावले; बोले- मैम एक ही तो दिल है कितनी बार...
कृति सेनन(Kriti Sanon) हाल ही में कनिका ढिल्लों(Kanika Dhillon) की हाउस पार्टी में नजर आईं. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का ऐसा दिलकश आउटफिट पहना हुआ था कि फैंस खुद पर काबू नहीं कर पाए. एक यूजर तो बोल पड़ा- 'मैम, एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगी.'