उड़ा यो कबूतर...लाल सूट पहन कुंवारी लड़की ने प्रांजल दहिया के गाने पर मचाया धमाल, लोगों ने जमकर की तारीफ
Laki Ka Dance: यूट्यूब पर हरियाणवी गानों पर डांस करते हुए आपने खूब वीडियो देखें होंगे. अब वायरल हो रहा है इस लाल सूट में प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) के गाने पर नाचती हुई लड़की का. जिसने अपने खूबसूरत डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया. लड़की का ये डांस देखकर आप भी झूमेंगे. वैसे ये गाना है कबूतर जिसे आप हर घर में शादी के दौरान बजते हुए देख सकते हैं. हरियाणवी गानों पर लोग खूब नाचते भी हैं और इनपर डांस के वीडियो पसंद भी करते हैं.