सपना चौधरी ने लालटेन की रोशनी में लड़ाए `पिया के लाड`, किया कसकर रोमांस; 500 मिलियन व्यूज पार कर गया वीडियो
सपना चौधरी का गाना 'लाड पिया के' अगर अब तक नहीं देखा तो यहां देख लीजिए टेंशन किस बात की. बात बस ये है कि सपना के रोमांस से भरा ये वीडियो यूट्यूब पर 500 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.