लापता लेडीज वाली Nitanshi Goel अक्का फूल ने सुनाया शिव तांडव, सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Laapataa Ladies Nitanshi Goel: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाने वालीं नितांशी गोयल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नितांशी गोयल शिव तांडव गा रही हैं. जिसे सुनकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. नितांशी का ये अंदाज देख उनके फैंस भी उन्हें खूब आशीर्वाद देने लगे. देखिए वीडियो.