`हरियाणे में आई रे बिजली` पर घाघरा पहन लड़की ने किया एक नंबर का गजब डांस, स्टेप्स से बड़े-बड़े डांसर्स को चटाई धूल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने हरियाणे में आई रे बिजली पर एक नंबर का गजब डांस किया है. लड़की ने हरियाणवी पोशाक दामन और कुर्ता पहन और वैसे ही गहने पहन खूबसूरत अंदाज में ऐसे जलवे दिखाए कि लोग बड़े-बड़े डांसर्स को भूल बैठे. ये वीडियो इतना ट्रेंड कर रहा है कि अबतक इस वीडियो पर 30 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. आप भी देखिए लड़की के लाजवाब मूव्स.