`लैला मैं लैला` पर हरियाणवी डांसर Payal Choudhary ने किया फर्राटेदार डांस तो मोबाइल में कैद करने लगे कुंवारे, जमकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर पायल चौधरी (Payal Choudhary) का ये डांस वीडियो बवाल मचा रहा है. वीडियो में पायल काला सूट पहनकर एक से एक डांसू स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रही है. पायल का ये सुपरहीट डांस हर जगह तबाही मचा रहा है. आप भी देखिए सनी लियोन को फेल कर रही हैं हरियाणा की ये लैला.