लड़की ने बॉलीवुड गाने `लट्टू-लट्टू मैं उसपे लट्टू` पर Nora Fatehi से भी आग बबूला डांस किया, मिलियन में लूटे व्यूज
इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो खूब चर्चा में है. हो भी क्यों न भाई, लड़की ने नोरा फतेही से भी ज्यादा एनर्जेटिक डांस जो किया है. ऐसा डांस शायद नोरा भी खुद कर पाए. वीडियो इतने वायरल हो रहे हैं कि देख सोशल मीडिया पर लोगों ने कर दी खूब तारीफें.