Met Gala छोड़िए Nora Fatehi का ये अवतार नहीं है किसी से कम, डीपनेक टाइट ड्रेस पहन आईं तो नजरें हटाना हुआ मुश्किल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर गदर मचाया है. एक्ट्रेस ने काफी हॉट और बोल्ड गाउन में ऐसे नखरे दिखाए हैं कि लोग लट्टू हो गए. इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है नोरा का ये लुक देख मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) भी भूल जाएंगे.