कपड़ों का त्याग कर Urfi Javed ने बदन पर लपेटी Cycle की चेन तो लोग बोले- ये औरत बेशर्म थी, है और रहेगी
उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज से लोगों के दिलों-दिमाग में बस चुकी हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कपड़ों का त्याग कर बदन पर साइकिल की चेन ही लपेट ली. इसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. एक यूजर ने कहा, 'ये औरत बेशर्म थी, है और रहेगी.' देखें वीडियो.