लाल लहंगे में लड़की ने किया `स्त्री 2` के गाने `आई नहीं...` पर जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन ऐसे कि Shraddha Kapoor भी फेल; VIDEO
Girl Dance on Stree 2 Song: सोशल मीडिया पर स्त्री 2 के गाने 'आई नहीं' पर लोगों ने इतने डांस वीडियोज बनाए कि आखिरकार इसका विनर मिल ही गया. लड़की ने लाल लहंगे में धांसू एक्सप्रेशन देकर इतना गजब का डांस किया कि देखने वालों के होश ही उड़ गए. लड़की ने श्रद्धा कपूर को भी एक्सप्रेशन और मूव्स में फेल कर दिया. कमेंट्स में लोग लड़की की खूबसूरती देख पिघल गए. इतना ही नहीं लाखों लोग वीडियो देखने की होड़ में लगे हैं. @suhanii__kapoor नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से लड़की ने ये वीडियो शेयर किया है. आप भी देखें...........................................................