`नमक इस्क का..` गाने पर लड़की ने एक बीट नहीं छोड़ी, कर दिखाया ऐसा बेली डांस बवाल काट गया वीडियो........
नमक इस्क का...गाना इंस्टाग्राम पर इतना ट्रेंड हुआ है कि हर दूसरी डांस रील में यही गाना था. लेकिन, दिल थाम लीजिए क्योंकि इस गाने की असली विनर मिल गई है. लड़की ने बिना एक बीट भी छोड़े हर धुन पर ऐसा बेली डांस कर दिखाया कि इंटरनेट पर बवाल कट गया. लड़की के कातिलाना स्टाइल पर आप भी लट्टू हो जाएंगे. देखें ये डांस वीडियो...................................................