`बदमाश बटेऊ` पर स्वैग वाले अंदाज में नाची 2 साल की बच्ची, क्यूट एक्सप्रेशन और डांस के आगे बड़े-बड़े हो जाएंगे फेल
Little Girl Dance: 2 साल की बच्ची ने अपने डांस से यूट्यूब पर हाहाकार मचा दिया है. बच्ची ने एक्सप्रेशन और बिंदास अंदाज में फेमस हरियाणवी गाने बदमाश बटेऊ पर धाकड़ डांस कर लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इस गुड़िया के डांस के आगे बड़ी-बड़ी डांसर्स भी फेल हैं.