छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने `चिलम के सुट्टे लाया करूं` पर काट दिए धर्राटे, एक्सप्रेशन और क्यूटनेस के आगे बड़े-बड़े फेल
Cute girl dance video: छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'चिल्लम के सुट्टे' पर ऐसे-ऐसे क्यूट स्टेप्स और एक्सप्रेशन दिए कि वीडियो देख आप भी दिल हार जाएंगे. बच्ची का ये डांस यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर हिट हो गया. बच्ची का ये एक्सप्रेशन देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. देखें वीडियो....................................................................