`तरस नी आया तुझको...` एक-एक बीट पर छोटी सी बच्ची ने 440 वोल्ट के परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर मचाया बवाल, एक्सप्रेशन जान ले लेंगे
Little girl energetic video: छोटी सी बच्ची ने बॉलीवुड के गाने 'तरस नी आया तुझको' पर इतना खूबसूरत और एनर्जेटिक डांस मूव्स किए कि वीडियो देख आपकी बॉडी में भी 440 वोल्ट का करंट दौड़ जाएगा. बच्ची का ये डांस देख आप भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे. इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है वीडियो.