छोटे से बच्चे ने `भिंडी की सब्जी` पर उमेड़ा जबरदस्त प्यार, Priyanka Chopra ने शेयर किया वीडियो; क्यूटनेस दिल जीत लेगी
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा भिंडी की जबरदस्त तारीफ कर रहा है. बच्चा बता रहा है उसको भिंडी रोटी, पराठे और पूड़ी के साथ जबरदस्त लगती है. जिस क्यूटनेस के साथ बच्चा उसकी तारीफ कर रहा था उसे देख हर किसी का दिल पिघल गया. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.