`आज की रात...` छोटे से बच्चे ने स्त्री 2 के गाने पर किया जबरदस्त डांस, स्टेप्स के आगे प्रोफेशनल डांसर भी फेल
Little Boy Dance: छोटे से बच्चे ने अपने डांस से पब्लिक का दिल जीत लिया. बच्चे ने स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' पर एक से एक स्टेप्स से लोगों को अपना फैन बना दिया. छोटे बच्चे के डांस के आगे प्रोफेशनल डांसर भी फेल हो गया. वीडियो को @_abeerchdhry इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. देखिए ये प्यारा सा वीडियो.........................................