तमन्ना भाटिया के गाने `आज की रात` पर छोटे बच्चे ने कर डाला कमाल का डांस, कातिलाना अदाओं पर पब्लिक हुई इम्प्रेस; VIDEO
छोटे से बच्चे ने तमन्ना भाटिया के गाने पर इतना कातिलाना डांस किया कि पब्लिक भी इम्प्रेस हो गई. बच्चे का ये डांस वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है. लोग देख अदाओं की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी मत करिए मिस.