हरियाणवी गाने `हट जा ताऊ` पर छोटे से बालक ने डीजे पर काट दिया बवाल, मुंह ताकती रह गई पड़ोस की आंटियां
Viral Video: छोटे से बच्चे ने सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल काट दिया कि हर कोई वीडियो बार-बार प्ले कर रहा है. बच्चे ने हरियाणवी गाने 'हट जा ताऊ पाछे न' पर इतना जबरदस्त डांस किया. बच्चे ने इतने खूबसूरत से स्टेप्स किए कि पड़ोस वाली आंटिया पीछे खड़े होकर बस ताकती रह गई. बच्चे का डांस खूब वायरल हो रहा है.